Translate

8/31/25

aye shahenshah e madina / ए शहंशाह-ए-मदीना ! अस्स़लातु वस्सलाम lyrics


ए शहंशाह-ए-मदीना ! अस्स़लातु वस्सलाम
ज़ीनत-ए-अर्श-ए-मुअ'ल्ला ! अस्स़लातु वस्सलाम


रब्बी ह़बली उम्मती' कहते हुए पैदा हुए
हक़ ने फ़रमाया के बख़्शा, अस्स़लातु वस्सलाम


जब फरिश्ते कब्र मे जलवा दिखाए आपका 
हो जुबान पर प्यारे आका असलातू वसलाम


मोमिनो ! पढ़ते रहो तुम अपने आक़ा पर दुरूद
है फ़रिश्तों का वज़ीफ़ा अस्स़लातु वस्सलाम


भुत-शिकन आया ये कह कर, सर के बल भुत गिर गए
झूम कर कहता था का'बा अस्स़लातु वस्सलाम


सर झुका कर बा-अदब इश्क़-ए-रसूलुल्लाह में
कह रहा था हर सितारा अस्स़लातु वस्सलाम


मैं वो सुन्नी हूँ जमील-ए-क़ादरी ! मरने के बा'द
मेरा लाशा भी कहेगा अस्स़लातु वस्सलाम


दस्त-बस्ता सब फ़रिश्ते पढ़ते हैं उन पर दुरूद
क्यूँ न हो फिर विर्द अपना ! अस्स़लातु वस्सलाम


ए शहंशाह-ए-मदीना ! अस्स़लातु वस्सलाम
ज़ीनत-ए-अर्श-ए-मुअ'ल्ला ! अस्स़लातु वस्सलाम
_________________________________

>>>>>      Best Voice       <<<<<

               HAFIZ KAMRAN QADRI
                

                   OWAIS RAZA QADRI
__________________________________________________

No comments:

Post a Comment