आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
गम से है टूटे हुए ,एशिया मैं दुबे हुई
कर दो करम या नबी है हाथ फैलाये हुई
रोज़े महसर उम्मती का आप ही सहारा
कर दो करम या नबी है हाथ फैलाये हुई
रोज़े महसर उम्मती का आप ही सहारा
आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
चाँद के टुकड़े किये,पेड़ो ने सजदे किये,
सूरज पलट आ गया,ये मौजिजे आपके ,
सारी दुनिया पर है आक़ा कब्ज़ा तुम्हारा
सूरज पलट आ गया,ये मौजिजे आपके ,
सारी दुनिया पर है आक़ा कब्ज़ा तुम्हारा
आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
नूर ए खुदा आप है, शाह ए खुदा आप है
ऐ सरवर-इ-अम्बिया बहर-इ-सखा आप है
है ये अज़मत रब ने तुम पर क़ुरआ उतारा
ऐ सरवर-इ-अम्बिया बहर-इ-सखा आप है
है ये अज़मत रब ने तुम पर क़ुरआ उतारा
आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
दिन रात रोती है ये उम्मत तुम्हारे लिए
हो जाये नज़रे करम ,आक़ा हमारे लिए
तैबाह की उन गलियों का कब होगा नज़ारा
हो जाये नज़रे करम ,आक़ा हमारे लिए
तैबाह की उन गलियों का कब होगा नज़ारा
आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
____________________________________________
👉 BEST VOICE IN YOU TUBE 👈
__________________________________________________
Masaallah mohamad fahim qadri
ReplyDeleteSuper Voice very nice 👍🙂