Translate

8/30/25

Aye Sabj Gumbad vale / ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले lyrics

इतना तू करम करना ऐ चश्मे करीमाना
जब जान लबों पर हों तुम सामने आ जाना

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना

जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


"ऐ नूरे खुदा आ कर, आँखों मे समा जाना
या दर पै बुला लेना या ख्वाब मे आ जाना
ए पर्दा नशी दिल के पर्दे मे रहा करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना "

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


मै क़ब्र अंधेरी मे, घबराउँगा जब तन्हा
इमदाद को मेरी करने, आ जाना रसूलअल्लाह
रौशन मेरी तुरबद को, ऐ नूरे ख़ुदा करना
जब वक़्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


मुजरिम हू जहाँ भर का, महशर मे भरम रखना
रुसवाए ज़माना हूँ, दामन मैं छुपा लेना
मकबूल दुआ मेरी, महबूबे ख़ुदा करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


"चहरे से ज़िया पाई इन चाँद सितारों ने
ईस दर से शिफा पाई दुख दर्द के मारो ने
आता है इन्हे साबिर ! हर दुख कि दवा करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना "

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 
____________________________________________
 
      🫸BEST VOICE IN YOU TUBE🫷

                            👇👇👇

                   GULAME MUSTFA

                 OWAIS RAZA QADRI

                       SHAIL QADRI
________________________________________________










1 comment: