Translate

8/31/25

Tajdar e haram / ताजदार-ए-हरम lyrics

aye shahenshah e madina / ए शहंशाह-ए-मदीना ! अस्स़लातु वस्सलाम lyrics


ए शहंशाह-ए-मदीना ! अस्स़लातु वस्सलाम
ज़ीनत-ए-अर्श-ए-मुअ'ल्ला ! अस्स़लातु वस्सलाम


रब्बी ह़बली उम्मती' कहते हुए पैदा हुए
हक़ ने फ़रमाया के बख़्शा, अस्स़लातु वस्सलाम


जब फरिश्ते कब्र मे जलवा दिखाए आपका 
हो जुबान पर प्यारे आका असलातू वसलाम


मोमिनो ! पढ़ते रहो तुम अपने आक़ा पर दुरूद
है फ़रिश्तों का वज़ीफ़ा अस्स़लातु वस्सलाम


भुत-शिकन आया ये कह कर, सर के बल भुत गिर गए
झूम कर कहता था का'बा अस्स़लातु वस्सलाम


सर झुका कर बा-अदब इश्क़-ए-रसूलुल्लाह में
कह रहा था हर सितारा अस्स़लातु वस्सलाम


मैं वो सुन्नी हूँ जमील-ए-क़ादरी ! मरने के बा'द
मेरा लाशा भी कहेगा अस्स़लातु वस्सलाम


दस्त-बस्ता सब फ़रिश्ते पढ़ते हैं उन पर दुरूद
क्यूँ न हो फिर विर्द अपना ! अस्स़लातु वस्सलाम


ए शहंशाह-ए-मदीना ! अस्स़लातु वस्सलाम
ज़ीनत-ए-अर्श-ए-मुअ'ल्ला ! अस्स़लातु वस्सलाम
_________________________________

>>>>>      Best Voice       <<<<<

               HAFIZ KAMRAN QADRI
                

                   OWAIS RAZA QADRI
__________________________________________________

Kheirul basar par lakhon salam / खेरुल बशर पर लाखो सलाम lyrics

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

सब को मुयसर हो येह मक़ाम
पोहचे मदीने बनकर गुलाम 
पढ़ते दुरूद और पढ़ते सलाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

अर्शे बरी तक चर्चा तेरा
शम्सो कमर है सदक़ा तेरा
ऐ माहे कामिल हुस्ने तमाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

रब की ख़ुशी है मंशा तेरा
मंशा-ए-रब है तेरी रज़ा
तेरा सुख़न है रब का कलाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

रोज़े अज़ल जो चमका था नूर
मेहसर मैं होगा उसका ज़ुहूर
अव्वल से आखिर तेरा ही नाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

जिन्न-ओ-मलाइक तेरे ग़ुलाम
सब से सिवा है तेरा मक़ाम
यासीन-ओ-ताहा तेरे ही नाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

तेरी सना है मेरा नसीब
क़ुर्बान तुझ पर जान-ए-अदीब
तुझ पर तसद्दुक़ 'आलम तमाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

तेरी ज़िया से शम्स-ओ-क़मर
तेरा तसव्वुर नूर-ए-बसर
रख़्शाँ दरख़्शाँ हर सुब्ह-ओ-शाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

जूद-ओ-सख़ा का परचम तू ही
ज़ख़्म-ए-जिगर का मरहम तू ही
मुश्किल-कुशाई तेरा ही काम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 

ज़ुल्फ़ों की ख़ुश्बू हर साँस में
जन्नत-ब-दामाँ एहसास में
आँखों में आँसू, होंटों पे नाम

खेरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरूद और लाखो सलाम 
____________________________________________

 🤜   THE BEST VOICE IN YOU TUBE    🤛

           
              OWAIS RAZA QADRI
          
             Hasann Raza Khureshi
   
                   MAHEM IFTIKHAR
____________________________________________

Mustafa jane rehmat pe lakhon salam / मुस्तफा जाने रेहमत पे लाँखो सलाम lyrics full salam

मुस्तफा जाने रेहमत पे लाँखो सलाम
शम-ए-बज्मे हिदायत पे लाखो सलाम

शहर-ए-यार-ए-इरम, ताजदार-ए-ह़रम
नौ-बहार-ए-शफ़ाअ़त पे लाखों सलाम 

मेहर-ए-चर्ख़-ए-नुबुव्वत पे रोशन दुरूद
गुल-ए-बाग़-ए-रिसालत पे लाखों सलाम 

हम ग़रीबों के आक़ा पे बे-ह़द दुरूद
हम फ़क़ीरों की सर्वत पे लाखों सलाम 

ग़ौस-ए-आ’ज़म इमामु-त्तुक़ा-वन्नुक़ा
जल्वा-ए-शान-ए-क़ुदरत पे लाखों सलाम 

शब-ए-अशरा के दूल्हा पे दाइम दुरूद
नोशाए बज्म-ऐ-जन्नत लाखो सलाम 

दूर-ओ-नज़दीक के सुनने वाले वो कान
कान-ए-ला’ल-ए-करामत पे लाखों सलाम 

जिसकी मिम्बीर हुई गरदन-ए-औलिया
उस कदम की करा"मत पे लाखो सलाम

जिस की तस्कीं से रोते हुए हँस पड़ें
उस तबस्सुम की अ़ादत पे लाखों सलाम

सैय्यदा ज़ाहिदा तैय्यबा ताहिरा जाने
अहमद की राहत पे लाखो सलाम

हसने मुज्तबा सय्यदुल असफिया 
राकिब दोष-ए-इज्जत लाखो सलाम

जिस त़रफ़ उठ गई, दम में दम आ गया
उस निगाह-ए-इ़नायत पे लाखों सलाम 

जिस के माथे शफ़ाअ'त का सेहरा रहा
उस जबीन-ए-सआ'दत पे लाखों सलाम

जिस को बार-ए-दो-अ़ालम की पर्वा नहीं
ऐसे बाज़ू की क़ुव्वत पे लाखों सलाम

वो जुबां जिस को सब कुन की कूजी कहे 
उस की नाफ़िज़ ह़ुकूमत पे लाखों सलाम 

यानी है सूराह-ए-नूर जिनकी गवाह
उनकी पुरनूर सूरत पे लाखो सलाम

पतली पतली गुल-ए-क़ुद्‌स की पत्तियाँ
उन लबों की नज़ाकत पे लाखों सलाम 

बिन्ते सिद्दीक़ आराम-ऐ-जाने नबी
उस हरिमे बारा'अत पे लाखो सलाम

हाथ जिस सम्त उठ्ठा ग़नी कर दिया
मौज-ए-बह़्‌र-ए-समाह़त पे लाखों सलाम

किस को देखा ये मूसा से पूछे कोई
आंखों वालों की हिम्मत पे लाखों सलाम

वो दहन जिस की हर बात वह़ी-ए-ख़ुदा
चश्मा-ए इ़ल्म-ओ-हिकमत पे लाखों सलाम 

एक मेरा ही रह़मत में दा’वा नहीं
शाह की सारी उम्मत पे लाखों सलाम

साया है मुस्तफा माया-ए-मुस्तफा
इज्जो नाज़े खिलाफत पे लाखो सलाम

काश ! महशर मे जब उन की आमद हो और,
भेजे सब उन की शौकत पे लाखो सलाम.

"मुझ से खिदमत के कुदसी कहें हा रज़ा.
मुस्त़फ़ा, जान-ए-रह़मत पे लाखों सलाम"

__________________________________________________

             ♡  BEST VOICE IN YOU TUBE   ♡                    

                 HAFIZ ATIF ALAM QADRI                    

                     OWAIS RAZA QADRI

__________________________________________________

8/30/25

Aaka lelo Salam Ab Hamara / आक़ा ले लो सलाम अब हमारा lyrics

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा


गम से है टूटे हुए ,एशिया मैं दुबे हुई
कर दो करम या नबी है हाथ फैलाये हुई
रोज़े महसर उम्मती का आप ही सहारा

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा


चाँद के टुकड़े किये,पेड़ो ने सजदे किये,
सूरज पलट आ गया,ये मौजिजे आपके ,
सारी दुनिया पर है आक़ा कब्ज़ा तुम्हारा

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा


नूर ए खुदा आप है, शाह ए खुदा आप है 
ऐ सरवर-इ-अम्बिया बहर-इ-सखा आप है 
है ये अज़मत रब ने तुम पर क़ुरआ उतारा

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा

दिन रात रोती है ये उम्मत तुम्हारे लिए
हो जाये नज़रे करम ,आक़ा हमारे लिए 
तैबाह की उन गलियों का कब होगा नज़ारा

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
____________________________________________

      👉 BEST VOICE IN YOU TUBE 👈
     
          
              Dear Mamma
                          
            Shemaroo Ibadat
__________________________________________________

Aye Sabj Gumbad vale / ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले lyrics

इतना तू करम करना ऐ चश्मे करीमाना
जब जान लबों पर हों तुम सामने आ जाना

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना

जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


"ऐ नूरे खुदा आ कर, आँखों मे समा जाना
या दर पै बुला लेना या ख्वाब मे आ जाना
ए पर्दा नशी दिल के पर्दे मे रहा करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना "

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


मै क़ब्र अंधेरी मे, घबराउँगा जब तन्हा
इमदाद को मेरी करने, आ जाना रसूलअल्लाह
रौशन मेरी तुरबद को, ऐ नूरे ख़ुदा करना
जब वक़्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


मुजरिम हू जहाँ भर का, महशर मे भरम रखना
रुसवाए ज़माना हूँ, दामन मैं छुपा लेना
मकबूल दुआ मेरी, महबूबे ख़ुदा करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 


"चहरे से ज़िया पाई इन चाँद सितारों ने
ईस दर से शिफा पाई दुख दर्द के मारो ने
आता है इन्हे साबिर ! हर दुख कि दवा करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना "

ऐ सब्ज़ गुम्बद वाले, मंज़ूर दुआ करना
जब वक्त नज़ाअ आए, दीदार अता करना 
____________________________________________
 
      🫸BEST VOICE IN YOU TUBE🫷

                            👇👇👇

                   GULAME MUSTFA

                 OWAIS RAZA QADRI

                       SHAIL QADRI
________________________________________________










Mustafa jane rehmat pe lakhon salam / मुस्तफा जाने रेहमत पे लाँखो सलाम lyrics

_______________________________________________ 

मुस्तफा जाने रेहमत पे लाँखो सलाम
शम-ए-बज्मे हिदायत पे लाखो सलाम

शहर-ए-यार-ए-इरम, ताजदार-ए-ह़रम
नौ-बहार-ए-शफ़ाअ़त पे लाखों सलाम 

हम ग़रीबों के आक़ा पे बे-ह़द दुरूद
हम फ़क़ीरों की सर्वत पे लाखों सलाम 

ग़ौस-ए-आ’ज़म इमामु-त्तुक़ा-वन्नुक़ा
जल्वा-ए-शान-ए-क़ुदरत पे लाखों सलाम 

शब-ए-अशरा के दूल्हा पे दाइम दुरूद
नोशाए बज्म-ऐ-जन्नत लाखो सलाम 

दूर-ओ-नज़दीक के सुनने वाले वो कान
कान-ए-ला’ल-ए-करामत पे लाखों सलाम 

काश ! महशर मे जब उन की आमद हो और 
भेजें सब उन की शौकत पे लाखो सलाम  

मुझ से खिदमत के कुद सी कहें हां रजा  
मुस्त़फ़ा, जान-ए-रह़मत पे लाखों सलाम 
शम-ए-बज्मे हिदायत पे लाखो सलाम

________________________________________________

》》》》》》》》》》》          BEST VOICE         《《《《《《《《《《《


HAFIZ TAHIR QADRI    ( YOU TUBE )

RIZWAN AHMED QADRI     ( YOU TUBE )

HAFIZ ATIF ALAM QADRI  ( YOU TUBE )

GULAME MUSTFA        ( YOU TUBE )

SHUMAILA KOSER       ( YOU TUBE )

________________________________________________